Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

पूर्व मिस उत्तर प्रदेश सामाजिक संस्था सकार्ड के द्वारा जनमानस को करेंगीं जागरूक

पूर्व मिस उत्तर प्रदेश सामाजिक संस्था सकार्ड के द्वारा जनमानस को करेंगीं जागरूक

विनय कुमार इटावा । बकेवर कस्बा की निवासी अर्पिता यादव अब लोगों को फिजिकली मेंटली व सामाजिक रूप से फिट रहने के लिए जागरूक करेंगी। पूर्व मिस उत्तर प्रदेश अर्पिता यादव को लखनऊ की एक समाजिक संस्था सकार्ड ने अपने कैम्पेन  एक्सरसाइज़ इंडिया फिट इंडिया” के लिए ब्रांड एम्बेसडर चुना है।

Etawah News

इटावा बकेवर जैसे छोटे कस्बा में रहने वाली मध्यम परिवार की अर्पिता ने दिखा दिया कि अगर आपके अंदर प्रतिभा है तो उसे दबाया नही जा सकता।लखनऊ की संस्था scard (सोशियल कलेक्टिव एक्शन  फ़ॉर रिसर्च एन्ड डवलपमेंट) ने अपने “एक्सरसाइज इंडिया फिट इंडिया” कैम्पेन के लिए  कस्बा बकेवर के मुहल्ला विद्याविहार इटावा रोड निवासी युवती अर्पिता यादव को ब्रांड एम्बेसडर चुना है।अर्पिता यादव वर्ष 2019 में फर्रुखाबाद में एक कांटेस्ट में लास्ट राउंड में तीस प्रतिभागियों को पछाड़कर मिस उत्तर प्रदेश चुनी गई थी।

Etawah News

मिस उत्तर प्रदेश चुनी जाने के बाद अर्पिता यादव ने कई अन्य ब्यूटी कॉन्टेस्ट डांस कांटेस्ट कार्यक्रमों में जज की भूमिका निभाई। जहाँ लखनऊ में scard संस्था के डायरेक्टर डॉ बिपिन अग्निहोत्री से उनकी मुलाकात हुई थी।
scard संस्था के डायरेक्टर डॉ बिपिन अग्निहोत्री के द्वारा लोगों को फिटनेश के लिए जागरूक करने के लिए कैम्पेन किया जा रहा है। जिसमें ब्रान्ड एम्बेसडर चुनी गई अर्पिता यादव लोगों को फिट रहने के मंत्र बताएंगी।

संस्था के डायरेक्टर डॉ विपिन अग्निहोत्री से फोन पर जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि अर्पिता यादव को उन्होंने अपने कैम्पेन के लिए ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है। उनकी संस्था पूरे देश मे कैम्पेन करके लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक करेगी।इसके लिए यूपी से ब्रांड एम्बेस्डर अर्पिता को चुना गया है। डॉ अग्निहोत्री ने बताया कि अभी कोरोना को लेकर लॉक डाउन के चलते इवेंट की परमिशन नही मिल पा रही। बॉम्बे व लखनऊ में कैम्पेन को लेकर इवेंट किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि कैम्पेन के जरिये ब्रान्ड एम्बेस्डर अर्पिता फेशबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब टीवी चैनल के जरिये लोगों को फिट रहने को जागरूक करेंगी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स