Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News जन सुराज अभियान के पश्चिम चंपारण जिले की कार्यवाहक समिति का गठन, सर्वसम्मति से चुने गए 70 सदस्य

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जन सुराज पदयात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण जिले के भितिहरवा गांधी आश्रम से 2 अक्तूबर को शुरू हुई थी। जन सुराज पदयात्रा जिले में 48 दिनों तक चली और इस दौरान अलग-अलग गांवों और प्रखंडों से गुजरी। पदयात्रा के दौरान लाखों लोग जन सुराज के विचार से प्रभावित हुए और पदयात्रा के साथ कदम से कदम मिलकर चले। पश्चिम चंपारण जिले में जन सुराज अभियान को आगे बढ़ाने और जनसुराज के कार्यों को सुचारू ढंग से जारी रखने के लिए जिले की कार्यवाहक समिति गठित की गई है।Bihar News जन सुराज अभियान के पश्चिम चंपारण जिले की कार्यवाहक समिति का गठन, सर्वसम्मति से चुने गए 70 सदस्य

यह समिति जिले की प्रखंड कार्यवाहक समितियों के साथ मिलकर पूरे जिले के संस्थापक सदस्यों की सूची को अंतिम रूप देगी और अगले कुछ महीनों में जिले और प्रखंड की स्थाई समितियों का चुनाव के माध्यम से गठन करवाएगी।

जिले और प्रखंड की कार्यवाहक समितियां स्थाई समितियों के चुनाव के जरिए गठित होने तक कार्यरत रहेंगी।Bihar News जन सुराज अभियान के पश्चिम चंपारण जिले की कार्यवाहक समिति का गठन, सर्वसम्मति से चुने गए 70 सदस्य

पश्चिम चंपारण जिला कार्यवाहक समिति के सदस्यों की सूची इस प्रकार है: बद्री पांडे, काशी चौधरी, शैलेंद्र गढ़वाल रामचंद्र सहनी, महेंद्र भारती, शेख मुसन्निफ, मोहम्मद सलाउद्दीन, तुलसी चौधरी, प्रकाश राय, दो प्रतिभा मिश्र, भगवती प्रसाद, सफुद्दीन, गैयासुद्दीन, सुनीता राव, राजेश्वर राम, मुन्ना पासवान, अमृता शाही, स्मिता चौरसिया, गीता पासवान, रामशंकर कुशवाहा, अनिल कुमार सिंह, चंद्रभान कुशवाहा, गुलरेज अख्तर, बृजबिहारी यादव, विजय सिंह, गोरख महतो, बैद्यनाथ यादव, बुढ़ई राम, अमरेंद्र यादव।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स