Pratapgarh News : गणतंत्र दिवस पर भृगु संहिता संस्थान संडारी में झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित

संवाददाता आशुतोष तिवारी : प्रतापगढ़ जनपद में स्टेशन रोड स्थित भृगु संहिता संस्थान संडारी में भृगु संहिता आचार्या डॉ अनीता प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर झंडारोहण एवं राष्ट्रगान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें उनके साथ उनके संस्थान के अन्य आचार्यों ने भाग लिया। गणतंत्र दिवस के बारे में डॉ अनीता प्रकाश त्रिपाठी ने संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि आज के दिन प्रत्येक वर्ष हमारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
इस महान पर्व के लिए हमारे देश के वीर सपूतों ने ना जाने कितनी कुर्बानियां दी हैं। उनके रक्त एवं संघर्ष के बाद यह दिवस आज हम सबको नसीब हुआ ।हमें उनके कुर्बानियों को सदैव स्मरण रखना चाहिए तथा कृतज्ञ राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा ।
हम सबको इस पावन पर्व को एक विशेष त्योहार के रूप में प्रतिवर्ष अपने-अपने घरों एवं कार्यालयों में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाना चाहिए।. इससे हमारे देश की एकता एवं अखंडता अच्क्षुण होगी और हमारा देश एक सशक्त देश के रूप में विश्व मंच पर उभरेगा।. कार्यक्रम के बाद वहां उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।