Firozabad : किसान विरोधी अध्यादेश को लेकर कल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी आवा गढ़ में बैठक

संवादाता विपन कुमार फिरोजाबाद । किसान विरोधी अध्यादेश को लेकर कल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी आवा गढ़ में बैठक कर कई गांव का दौरा कर राजनगर विद्युत घर पर धरना प्रदर्शन करेंगे ।राजनगर तारानगर फिटर पर धरना प्रदर्शन हुआ आपको अवगत कराना है कि कल दिनांक 19 सितंबर 2020 को प्रातः 9: 30 मिनट एटा मुख्यालय से अखिल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी अवागढ़ के लिए निकलेंगे तब साथ आवागढ़ कार्यालय पर 10:00 बजे 11:00 बजे तक प्रस्तावित संगठन के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक में प्रतिभाग कर 11:00 बजे से 4:00 बजे तक जनपद फिरोजाबाद के नारखी घड़ी मदारी पचोखरा गांव का दौरा कर किसानों से सामाजिक मुलाकात करेंगे।
अब संगठन विस्तार करते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं को संगठन मैं जिम्मेदार सौंपा जाएगी तथा विद्युत समस्याओं को लेकर राजनगर तारानगर विद्युत घर पर प्रदर्शन किया जाएगा।
अखिल भारतीय किसान यूनियन के सभी ब्लॉक तहसील जिला मंडल प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि कल प्राप्त 10:00 बजे अवागढ़ स्थित कार्यालय पर समय से पहुंचकर बैठक सहित प्रदर्शन को सफल बना कर संगठन को मजबूत बनाएं
अतः सभी सहयोगियों से निवेदन है कि इस सभी को अधिक से अधिक शेयर कर सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने में सहयोग करें और सभी लोग धरना प्रदर्शन मिलकर करते हैं और सभी संगठन को मजबूत बनाते हैं सभी पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन किया सभी को डांटा और फटकार लगाई सभी फिटरो और नारखी थाना और पचोखरा थाना सभी पुलिस कर्मचारियों को भी समझाया कोई गलत काम ना करें।