Firozabad : फिरोजाबाद में बैंक कर्मचारियों की अनदेखी के चलते बड़ा हादसा की संभावना

संवाददाता इरफान अब्बासी । उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में बैंक कर्मचारियों की अनदेखी के चलते कभी भी कोई भी बड़ा हादसा जानलेवा साबित हो सकता हैं जी हां थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला सप्पा वाली गली गली इमामबाड़ा मैं एक मकान जर्जर हालत में गिरासू हालत में रखा हुआ है।
जिससे कभी भी कोई भी बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता है दरअसल मामला सिंडीकेट बैंक से जुड़ा है ।यहां से रियाजुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन बैंक से लोन लिया था आर्थिक तंगी के चलते बैंक का लोन न चुकाने के एवज में उसकी मौत भी हो चुकी है ।
परिवार के सभी लोग पलायन कर चुके हैं । बैंक कर्मचारियों ने उस मकान पर सील लगा दी है ।जर्जर हालत मकान के पड़ोसी सरवर जमाल उर्फ गुड्डू ने बताया कि लगभगग कई वर्ष पहले रियाजुद्दीन की मौत हो चुकी है तबसे बैंक कर्मचारियों ने इस पर सील लगा दी है आज दोपहर मकान की छत के टुकड़े अचानक टूटकर आ गिरे मकान गिरासु हालत में है ।कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
बैंक कर्मचारी मकान की नीलामी अथवा जर्जर हालत के मकान को क्षतिग्रस्त होने से रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाएं नहीं तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
उन्होंने बताया कि एमआर बैंगल स्टोर के नाम से मेरी चूड़ी का गोदाम है जहां 1 दर्जन से अधिक श्रमिक कार्य करते हैं। इसके अलावा मकान के इर्द-गिर्द भी व्यापारी वर्ग तथा गली इमामबाड़ा में चूड़ी की दुकानें हैं जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग व्यापार करने के लिए आते हैं गिरासु हालत में पड़े मकान के गिरने से कभी भी कोई बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता है ।उन्होंने बैंक के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को इस ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए अपील की है।
ये खबर सिर्फ भविष्य काल के लिये चलाई जा रही हैं ताकि समय से अधिकारी इस समस्या का समाधान करा सके और कोई जनहानि न हो सके।