Breaking Newsबिहार
नीलगायों से किसानों की फसल सुरक्षा हेतु उपवास कार्यक्रम आयोजित

संवाददाता-राजेंद्र कुमार हाजीपुर वैशाली।महुआ अनुमंडल के राजापाकर प्रखंड अतर्गत रानीपोखर कचहरी भवन के प्रागण मे आज बुधवार को पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अतर्गत आँल इंडिया खेत मजदूर संगठन की राजापाकर ईकाई द्बारा अन्नदाता किसानों की फसल को नीलगायों एवं अन्य आवारा पशुओं से सुरक्षा एवं उनके द्बारा नष्ट फसलों की क्षतिपूर्ति के समर्थन मे एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हूए संगठन के केनद्रीय कमिटी सदस्य डाँ ललित घोष ने कहा की जबतक हमारी उक्त मांगे पूरी नही होती हमारा चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।उपवास कार्यक्रम मे रामनाथ राय,प्रमोद राय,सीमा कुमारी, रंजीत सिह, बाबूलाल राय सहित दो दर्जन से अधिक किसानों ने भाग लिया।