Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News : तेज आंधी से थाना बसरेहर के अंतर्गत कई गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप्प

रिषी पाल सिंह : इटावा बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार 26 अप्रैल को आयीं तेज आंधी से कई जगह विधुत पोल तथा विद्युत लाइन टूट गयी जिससे ग्राम सराय मलपुरा, टिकुपुरा, अयारा,समेत 1 दर्जन से अधिक गावों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी।
विद्युत विभाग के कमर्चारी टूटे पोल बदलने तथा तारो को जोड़ने का कार्य करने में जुटे है जिससे जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सके। साथ ही ग्रामीण भी विद्युत विभाग के कमर्चारियों का सहयोग करते दिखाई दिए जिसमे ग्राम टिकुपुरा में टूटे हुए नीम के पेड़ को काटकर ग्रामीणो ने विद्युत पोल से अलग किया ।
विद्युत विभाग के कर्मचारी श्री महेंद्र कुमार सिंह से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि हमारा विभाग पूरा प्रयास कर रहा है कि आज शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सके।