Etawah News : कोरोनावायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु इटावा पुलिस ने मॉक ड्रिल किया

मनोज कुमार राजौरिया : इटावा एसएसपी आकाश तोमर के आदेशानुसार इटावा पुलिस ने पीपीई किट पहनकर मॉक ड्रिल किया जिससे पुलिस द्वारा कोरोना से स्वयं एवं लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके साथ ही थानों पर कोरोनावायरस की रोकथाम हेतु सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया गया।

जहां एक कोरोना मरीज के आने पर उसे कानपुर शिफ्ट कराने से लेकर चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों को पीपीई किट पहनने के बारे में जानकारी दी गई। मॉक ड्रिल रैपिड रिस्पांस टीम के लीडर के देखरेख में किया गया। इसके बाद आईसोलेशन वार्ड के बाहर कोरोना वायरस से निपटने के इंतजामों को लेकर की मॉक ड्रिल कर तैयारियों का आंकलन किया। मॉक ड्रिल के दौरान कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज के इलाज को लेकर डॉक्टरों की तैयारी नजर आई।

इस दौरान जिला अस्पताल के चिकित्सक ने बताया गया कि कोरोना संक्रमित मरीज का किस तरह इलाज करना है, इसे लेकर जिले में मॉक ड्रिल की गई। इसका मकसद यह था कि आपात स्थिति में किस प्रकार से निपटा जाए। मौके पर रैपिड रिस्पांस टीम की लीडर बताया कि वर्तमान अभ्यास को शिक्षण के माध्यम के रूप में लेना चाहिए, ताकि प्रक्रिया को सही बनाया जा सके।

इस दौरान उन्होंने आईसोलेशन वार्ड में आने वाले कोरोना वायरस के मरीज को वार्ड में भर्ती कराने से लेकर चिकित्सकों तथा आईसोलेशन वार्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों को पीपीई किट पहनने तथा उसे उतारने के बारे में बताया। साथ ही बताया कि थोड़ी सी भी लापरवाही बरतने पर चिकित्सक भी इसके जद में आ सकते हैं। इसलिए पहनने तथा उतारने के समय विशेष ध्यान रखने की जरुरत है।




