Etawah News : लॉक डाउन के चलते घरो में मनाया गया बाबा साहेब का 129वां जन्मोत्सव

मनोज कुमार राजौरिया इटावा:– जिले वासियो ने घर पर दीपमालाये, दिए जलाकर तथा केक काटकर डॉ बी आर आम्बेडकर का 129 वा जन्मोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमे लॉक डाउन के चलते सोशल डिस्टेन्स का भी ध्यान रखा गया
★ शांती कॉलोनी में मनाई गयी जयंती
जिले के शहरी क्षेत्र में स्थित शांती कॉलोनी में बाबा साहब की जयंती सोशल डिस्टेन्स को ध्यान में रख के मनाई गई, जिसमे महिला पुरुष बूढ़े और युवाओं में डर के साथ जोश का माहौल देखने को मिला।
फोटो–
★ बसरेहर में भी मनाई गई जयंती
जिले के ग्राम बसरेहर में भी अम्बेडकर जयंती मनाई गई जिसमें सभी निवासियों ने अपने अपने घरों में रहकर दीप उत्सव ओर बाबा साहब की पूजा अर्चना की।
फ़ोटो—
★ कुनैरा ग्राम में मनाई गई जयंती
जिले के ग्राम कुनैरा में भी बाबा साहब अम्बेडकर जी का जन्मदिन
युवाओ और ग्रामवासियो ने उल्लास के साथ मनाया
फ़ोटो—
★ लुधपुरा जसवंत नगर में मनाई गई जयंती
जिले के ब्लॉक जसवंतनगर के मोहल्ला लुधपुरा में सभी लोगो ने घरों में ही मनाई बाबा साहब की जयंती जिससे जिसमे सभी उम्र के लोगो मे उत्साह देखने को मिला।
फ़ोटो—
जिले के विभिन्न स्थानों में युवाओं ने बाबा साहेब के बचनो पर चलने की शपथ ली। वर्तमान समय मे विश्व कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है, जिसके चलते सम्पूर्ण देश में 3 मई तक लॉक डाउन के निर्देश दिए गए है, लॉक डाउन का पालन करते हुए बाबा साहेब का जन्मोत्सव घरो की चार दीवारों में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। बाबा साहेव ने कहा था “शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो।”