Etawah News : कल से 64 केन्द्रों पर शुरू होगी गेंहू की खरीद

मनोज कुमार राजौरिया : लॉकडाउन के चलते इस बार गेंहू की खरीद 15 दिन देरी से शुरु हो रही है। 15 अपै्रल से 64 केन्द्रों पर रबी विपणन वर्ष 2020-21 के तहत गेंहू की खरीद की जाएगी। इस बार जिले को 56 हजार 500 मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य मिला है। जिसे 15 जून तक पूरा किया जाना है। कोरोना वायरस के संक्रमण से किसानों को बचाने के लिए इस वर्ष टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा। इसका हर किसान को पालन करना होगा।
पिछले वर्ष गेंहू खरीद के जिले को 54 हजार 500 मीट्रिक टन का लक्ष्य मिला था और इसके लिए 72 खरीद केन्द्र भी खोले गए थे। लक्ष्य के सापेक्ष 41 हजार 500 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद हुई थी। इस बार देरी से खरीद शुरु हो रही है। ऐसे में लक्ष्य पूरा करना अधिकारियों के लिए काफी चुनौतियों भरा होगा। इस बार पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम पीएफएमएस के तहत किसानों को भुगतान किया जाएगा। उन्हें राष्ट्रीयकृत बैंकों का ही एकाउंट नम्बर देना होगा। मूल्य समर्थन योजना में 1925 रुपए प्रति कुंतल की दर से गेंहू खरीदा जाएगा। किसान अपनी सुविधा के लिए जल्द से जल्द पंजीकरण कराएं। जिन किसानों के द्वारा धान बेचा गया था। उन्हें भी अपने पंजीकरण को अपडेट कराना होगा। एक केन्द्र पर एक दिन में 300 कुंतल गेंहू की खरीद की जाएगी। अगर गेंहू की आवक केन्द्रों पर ज्यादा होगी तो जिलाधिकारी से अनुमोदन के बाद एक अतिरिक्त कांटा और बढ़ाया जाएगा। जिले से बाहर बिक्री के लिए गेंहू न जाए इस पर भी पूरी तरह से सतर्कता बरती जाएगी। साथ ही बिचौलियों व गड़बड़ी करने वालों पर जिलाधिकारी ने सीधे एफआईआर कराने के निर्देश भी दिए हैं। जिले में खरीद के लिए जो 64 केन्द्र खोले गए हैं उन सभी पर मंगलवार को सभी तैयारियां पूरी हो गई थी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी संतोष कुमार पटेल ने केन्द्रों पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया और जो कमियां थी उन्हें दूर करने के निर्देश भी दिए।