इटावा पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले शराब तस्कर को अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार

इटावा पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले शराब तस्कर को अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार
रिषीपाल सिंह इटावा: अपराध व अपराधीयों के विरूद्ध श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना इकदिल पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले 01 शराब तस्कर को अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार।
दिनांक 27/07/2020 थाना इकदिल पुलिस द्वारा चितभवन तिराहे पर संदग्धि व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक वैगनआर कार भरथना की तरफ से आ रही है जिसमें अवैध शराब है । मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा भरथना रोड पर पहुंचकर सघनता के साथ चेकिंग की जाने लगी तभी एक सफेद रंग की वैगनआर कार आती हुयी दिखायी दी जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो कार चालक द्वारा कार को तेजी से भगाने लगे जिसको पुलिस टीम द्वारा रेलवे पुल के नीचे आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया । पकडे गये व्यक्ति से जब भागने का कारण पुछा तो उसने बताया कि मेरी गाडी में अवैध शराब है जिसको में अरुणाचल प्रदेश से सस्ते दामों में शराब मंगा कर उ0प्र0 का रेपर लाकर शराब बिक्री हेतु बार कोड चिपकाकर बेच देता हूँ। अभियुक्त विभिन्न प्रान्तों से अवैध शराब का कारोबार करता है। गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद इटावा के विभिन्न थानों पर अभियोग पंजीकृत हैं जिनका विवरण निम्नवत है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
हरिओम उर्फ पप्पन पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम मानिकपुर भिखन थाना इकदिल इटावा ।