संवाददाता महेंद्र बाबू
इटावा नेशनल हाईवे आगरा वाली रोड पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के ठीक पीछे रेलवे लाइन पर एक युवक की मौत हो गयी। उस मरने वाले लड़के का नाम दुर्गेश यादव था। उसके पिताजी का नाम लायल सिंह था। जो कि वैदपुरा की पास में कटहरी गांव के निवासी था।
दुर्गेश यही इटावा में काम होटल विशाल प्रेम जो शास्त्री चौराहा पर है वही काम करता था उसके पिताजी लायक सिंह ज्ञान स्थली स्कूल की बस चलते थे। मौत का कारण बताया जा रहा है कि उसके पिताजी कुछ अनवन हो गयी थी उसके वजह से ट्रैन से कट कर उसकी मृत्यु हो गयी।
वहां पुलिस प्रशासन ने आकर पूरे केस की जांच पड़ताल की ओर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया