Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News:  महिलाओं व लडकियो को अभद्र शब्द बोलने व उन पर अश्लील फब्तिया कसने वाला युवक गिरफ्तार

संवाददाता दिलीप कुमार

इटावा: महिलाओं सम्बन्धी अपराध तथा आपराधिक गतिविधियो की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के दिये गये निर्देशो के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी सैफई के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी बसरेहर के नेतृत्व में महिलाओं व लडकियो को अभद्र शब्द बोलने व उन पर अश्लील फब्तिया कसने वाले युवक को 01 अदद अधिया देशी 315 बोर नाजायज मय 01 अदद कारतूस 312 बोर जिन्दा नाजायज के साथ किया गिरफ्तार ।

दिनांक 21.03.2021 की सुबह को थाना बसरेहर टीम द्वारा महिलाओं सम्बन्धी अपराध तथा आपराधिक गतिविधियो की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर गस्त कर रही थी । इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि थाना क्षेत्रांतर्गत बसरेहर के किल्ली सुल्तानपुर से संतोषपुर घाट जाने वाले मार्ग पर सिरसा जाने वाले नहर बम्बा की पुलिया पर एक युवक आने – जाने वाली महिलाओ व लडकियों पर अश्लील फब्तिया व अभद्र शब्दो का प्रयोग कर रहा है मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना बसरेहर पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचकर देखा कि एक युवक आने- जाने वाली महिलाओ व लडकियो को अभद्र शब्द बोल रहा है और अश्लील फब्तियाँ कस रहा है । इसी के क्रम में पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर युवक को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया एवं उसके कब्जे से 01 अवैध अधियां 315 बोर व 01 अवैध कारतूस 315 बोर बरामद हुए जिनके जरूरी प्रपत्र दिखाने में अभियुक्त असमर्थ रहा जिस के संबंध में थाना बसरेहर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. शाबिर पुत्र नबी निवासी पाढमपुर थाना जसराना जिला फिरोजाबाद

बरामदगीः-
1. 01 अधिया देशी 315 बोर
2. 01 जिंदा कारतूस 312 बोर

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स