Etawah News: रेलवे अंडर ब्रिज के जलभराव में बाइक फिसलने से महिला हुई घायल

क्षेत्रीय संवाददाता
जसवंतनगर/इटावा: रेलवे अंडर ब्रिज में भरे पानी के कारण बाइक फिसल जाने से बाइक पर बैठी महिला गिरकर घायल हो गई। जिसे आनन-फानन में नगर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार जारी है।
राजपुर तमेरी गांव के रहने वाले शैलेंद्र प्रजापति अपनी 35 वर्षीया पत्नी सुनीता देवी व 7 साल के बेटे अंश के साथ ससुराल घूमकर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। उनके गांव में बने रेलवे अंडर ब्रिज में बारिश का पानी भर जाता है जिससे आवागमन की विकट समस्या होती है। शैलेंद्र प्रजापति अपनी बाइक से अंडर ब्रिज में भरे पानी को पार कर रहे थे कि तभी नाली पर पड़ी ग्रिल में बाइक उलझ गई और बाइक को जब तक संभाल पाया तब तक उनकी पत्नी सिर के बल जमीन पर गिर गई और होश खो बैठी। सिर से खून भी बहने लगा यह देख शैलेंद्र ने परिजनों को सूचना दी तो गांव के लोग पहुंचे और सुनीता को नगर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहाँ इलाज जारी है।
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक रेलवे के अंडर ब्रिज में भरा पानी आए दिन लोगों को हादसों का शिकार बना रहा है तमाम घटनाएं होने के बावजूद भी रेलवे प्रशासन कोई समाधान नहीं कर पाया है। बरसात के दिनों में जल भराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।




