Etawah News: बिना रजिस्ट्रेशन पैथोलॉजी लैब को प्रशासन ने किया सील

संवाददाता मनोज कुमार
इटावा: नगर मैं काफी दिनों से बिना किसी आधिकारिक रजिस्ट्रेशन पैथोलॉजी लैब चला रहे लोगो के खिलाफ आखिरकार प्रशासन जाग गया है , और इस मामले में छापेमारी की गई । इस दौरान तीन दुकानें सील की गई। तथा बड़ी संख्या में पैथोलॉजी लैब वाले अपनी अपनी दुकानें बंद करके भाग खड़े हुए। हैरत की बात यह है कि छापेमारी से पहले अवैध पैथोलॉजी संचालकों को जानकारी हो चुकी थी ।
पैथोलॉजी संचालकों की गड़बड़ियों को लेकर प्रशासन हरकत में आया और उपजिला अधिकारी जसवंत नगर श्री नन्द प्रकाश मौर्य के नेतृत्व मैं उपमुख्य चिकित्साधिकारी तथा मुख्य नोडल अधिकारी यतीन्द्र राजपूत ने पुलिस बल के साथ सबसे पहले गुलाबबाड़ी मैं एक पैथोलॉजी पर छापा मारा जहा पर एक एक्सरे मशीन रखी हुई थी जिसके कागजात पैथोलॉजी संचालक नही दिखा सका इसके कारण उसे सील कर दिया गया।
संचालक को तीन दिन का समय एक्सरे मशीन के कागज दिखाने का समय दिया गया है इसी प्रकार गुलाबबाड़ी बस स्टैंड रोड पर स्थित एक पैथोलॉजी पर भी छापा मारा गया जिसमे उनकी पैथोलॉजी का नवीनीकरण नही कराया गया था । इस कारण उनकी पैथोलॉजी लैब को भी सील कर दिया गया है ,