Etawah News: सर्दी का मौसम आया चोरों की बन आई

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरी की घटनाएं आम बात हो गई है लेकिन पुलिस गश्त के नाम पर खानापूर्ति करने में लगी हुई है। अगर कोई व्यक्ति अपने घर में ताला लगा कर चला जाए तो समझिये घर में चोरी होना तय है लेकिन पुलिस प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है ऐसा ही लखना कस्बे के समीपवर्ती ग्राम नगला कले में एक किसान के घर के पिछवाड़े से चढ़कर अज्ञात चोरों ने कमरे की कुंडी कटर से काटकर उसमें रखी अलमारी का ताला तोड़ा। अलमारी में से 50 हजार रुपये नकद और एक लाख रुपये के सोने के आभूषण पार कर दिए। अजय कुमार ने बताया कि वह मकान के बरामदे में व उनकी मां व पत्नी बच्चे एक कमरे में लेटे हुए थे। तभी अज्ञात चोर मकान के पिछवाड़े की ओर से चढ़कर घर में घुस आए। कमरे के दरवाजे की कुंडी को कटर से काट दिया। कमरे में रखी अलमारी से करीब एक लाख रुपये कीमत की दो सोने की अंगूठी व एक जंजीर व 50 हजार रुपये की नकदी को चोरी कर लिया।
सिक्सोरिटी गार्ड के सूने घर में चोरों ने चटकाए ताले
थाना कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन पहले ताला डाल कर दिल्ली गए सिक्योरिटी गार्ड के सूने घर के ताले तोड़कर चोरों ने अलमारी व बक्सों में रखे लाखों रुपए के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार सुबह पड़ोस में रह रहे गृहस्वामी के भाई ने जब अपने भाई के घर के मुख्य गेट का टूटा ताला देखा तो पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। मोहल्ला महावीर नगर में रहने वाले अमित पुत्र कमलेश कुमार दिल्ली में एक कम्पनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। नए साल पर एक जनवरी को वह अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर दिल्ली चला गया था। जिसके चलते उसके मकान में ताले पड़े हुए थे।