Etawah News : जाम की समस्या से कब मिलेगी निजात

आशीष कुमार इटावा । जिला के जसवंतनगर क्षेत्र में इकलौता सीएनजी पेट्रोल पंप होने के कारण यहां आए दिन लंबी कतार लगी रहती है जिस कारण ट्रैफिक की समस्या भी बहुत होती है। शिवा पेट्रोल पंप पर आए दिन जाम की समस्या रहती है ।
जबकि पेट्रोल पंप पर बहुत सारी जगह है फिर भी जाम की समस्या होती है। इस कारण यहां नेशनल हाईवे 2 होने की कारण दूर-दूर से आने जाने वाली गाड़ियों को जाम का सामना करना पड़ता है लोगों को वहां घंटों इंतजार करना पड़ता है कि कब जाम खुले और वह अपने गतव्य पर पहुंचे पर पर पहुंचे। पेट्रोल पंप पर करीब-करीब आधा किलोमीटर लंबी लाइन लग जाती है।
मगर यहां किसी को भी ये नहीं मालूम की यात्रा के दौरान कितनी असुविधा होती है लोगों को अपनी बारी आते आते कभी-कभी दो-चार 4 घंटे लग जाते हैं l मगर यहां व्यवस्थाओं का अभाव है वरना आज के युग में कौन इंतजार करना चाहता है मैं प्रशासन से गुहार लगाना चाहता हूं कि यहां से गुजरने वाले वाहनों को कोई असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाए।