क्षेत्रीय संवाददाता
जसवंतनगर/इटावा: कोरोना के चलते डेढ़ साल से बन्द प्राइमरी स्कूल खोले गए तो बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। अध्यापकों ने बच्चों का स्वागत कर उत्साहवर्धन किया। बलरई क्षेत्र के प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने बाले बच्चों में भी उत्साह देखा गया। बच्चों ने बताया की ऑनलाइन मोबाइल के जरिए पढ़ाई सही से नहीं हो पाती थी लेकिन आज विद्यालय खुलने पर हम क्लासों में बैठकर सही से पढ़ाई कर सकेंगे। बच्चो ने कहा इतने दिनों बाद स्कूल आने पर अच्छा लग रहा है। विद्यालय के टीचरों ने बताया की कोविड नियमों का पालन करते हुए बच्चों को सेनीटाइज करा कर और मास्क लगाकर कक्षाओं में प्रवेश दिया गया है और इतने दिनों बाद विद्यालय खुलने पर खुशी हो रही है।
प्राथमिक विद्यालय मलाजनी में प्रधानाध्यापक विशुन सिंह कुशवाहा ने विद्यालय में आने वाली वाले सभी छात्रों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। कक्षा में छात्रों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था थी। छात्रों को मुख्य गेट पर एंट्री के दौरान मास्क व सेनेटायजर की व्यवस्था की गई थी। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ छात्रों को कक्षाओं में बैठाया गया था। इस स्कूल में छात्रों की संख्या 285 थी लेकिन आज पहले दिन 185 छात्रों की उपस्थिति दर्ज हुई। इस अवसर पर सहायक अध्यापिका विन्दुमती, शिक्षा मित्र पंकज कुमार आदि मौजूद रहे। बीहड़ी गांव घुरहा पूंछरी प्राइमरी पाठशाला की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका उमा देवी ने बताया कि उनके स्कूल में कुल 108 बच्चे हैं और पहले दिन सिर्फ 40 बच्चे ही आ सके हैं वहीं अध्यापकों की बात की जाए तो सभी अध्यापक कोविड नियमों के तहत स्कूल में उपस्थित हुए।