Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: सिसहाट में साप्ताहिक भागवत कथा का आयोजन, निकाली गई कलश यात्रा

संवाददाता: आशीष कुमार

इटावा/जसवंतनगर : नगर के माधव श्री जी सेवा संस्थान सिसहाट धाम में 251 कलश यात्रा निकालकर साप्ताहिक भागवत कथा आयोजन का शुभारंभ किया गया।

Etawah News: सिसहाट में साप्ताहिक भागवत कथा का आयोजन, निकाली गई कलश यात्रा

नगर के पिपरादी रोड सिसहाट धाम जसवंत नगर में  गुरुवार को माधव श्री जी सेवा संस्थान सिसहाट धाम जसवंतनगर में 251 कलश यात्रा निकाली गई। यह कथा 25 मई से प्रारम्भ होकर 31 मार्च को समापन होगा कथा का समय प्रातः 10बजे दोपहर एक बजे तक तथा एक बजे से सांय 5बजे तक होगा। 31 जून दिन बुधवार को श्रीमद भागवत कथा का समापन होगा। एक जून दिन गुरुवार सुबह 10 बजे बाबा खाटू श्याम जी व श्री बांके बिहारी जी मंदिर व वृद्ध आश्रम भूमि पूजन एवं भंडारा का होगा। कथा का आयोजन ददरौआ धाम मध्यप्रदेश से पधारे श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री राम दास जी महाराज के कर कमलों के द्वारा तथा सरस कथावाचक पूज्य देवी गुंजन किशोरी जी के द्वारा कथा का आयोजन व भजन गीतों के माध्यम से रसमय रसोपान कराया जायेगा।

श्रीमद भागवत कथा के मुख्य अतिथि शिवपाल सिंह यादव, सरक्षक एवं स्वागतकर्ता भारत सिंह यादव, कथा के यज्ञपति श्रीदेवी एवं नरेंद्र सिंह, परीक्षत में सिसहाट से बेजन्ति देवी व अब्बल सिंह, अहीर टोला से स्नेहलता देवी व सुनील यादव, जुगौरा से उर्मिला देवी व ब्राह्मदेव, धारबार से कल्लन देवी व जयवीर सिंह, लुधपुरा से सरला देवी व देवेंद्र शाक्य, रुकूनपुरा से शीला देवी व जयवीर सिंह यादव, नहर का पुल जसवंतनगर सुमन देवी व सोम सिंह।

कलश यात्रा में बड़ी संख्या महिला कन्याओं श्रदयालु शामिल रहीं। कलश यात्रा में शिवशंकर, राम शंकर, हरिशंकर, प्रेम शंकर, भूरे सिंह, सहदेव, अशोक यादव, मनोज कुमार यादव, सुधीर यादव, प्रशांत, शिवम, ब्राह्मनंद सहयोग में शामिल रहे।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: