Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: थाना क्षेत्र बसरेहर में ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या

संवाददाता रिषीपाल सिंह

इटावा- थाना क्षेत्र बसरेहर के अंतर्गत ग्राम नगला लायक में उस समय हड़कंप मच गया जब पड़ोसी ग्राम नगला हर्राय के निवासी प्रधान राजकुमार यादव उर्फ बबलू की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जो समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष भी रह चुके है तथा वर्तमान में ग्राम प्रधान भी थे। घटना शाम के लगभग 6:30 की है घटनास्थल पर एसएसपी आकाश तोमर समेत थानाध्यक्ष बसरेहर भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। गोली लगने के बाद प्रधान को जिला अस्पताल इटावा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है बसरेहर थानाध्यक्ष हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि परिजनों ने किसी के खिलाफ अभी कोई तहरीर नहीं दी है घटना स्थल पर 315 कारतूस का एक खोखा बरामद हुआ वही ग्राम के कुछ लोग इस घटना को आने वाले पंचायत चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं अभी घटना को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है पुलिस हत्यारों की खोज कर रही है और परिवारी जनों को आश्वासन दिया है कि हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स