Etawah News: सब्जी विक्रेता की टक्कर से मौत

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कचौरा रोड पर नगला बाबा गांव के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोपेड़ सवार 41 वर्षीय सब्जी विक्रेता की मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक इटावा में सब्जी का ठेला लगाता था। घटना की जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया।
जसवंतनगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जैनपुर नागर के रहने वाले 41 वर्षीय गुलाब सिंह पुत्र रघुवर दयाल जो कि परिवार चलाने के लिए इटावा में सब्जी की ठेली लगाया करता था। मंगलवार की रात वह सब्जी बिक्री कर ठेली को इटावा में खड़ी करके रात को अपनी मोपेड बाइक पर सवार होकर घर पर आ रहा था तभी इटावा कचौरा रोड पर गांव नगला बाबा के पास उसकी मोपेड में पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे गुलाब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल अवस्था में जिला अस्पताल इटावा पहुंचाया जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे डाक्टरों ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया था। जहां पर इलाज के दौरान गुलाब सिंह की देर रात मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते घर में कोहराम मच गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने परिजनों की सूचना पर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।