Etawah News : इटावा महोत्सव में होंगे विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम

संवाददाता : महेश कुमार
इटावा: प्रदर्शनी कैम्प में पत्रकारों से वार्ता करते हुए इटावा महोत्सव के जनरल सेक्रेटरी व एसडीएम सदर राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि इटावा महोत्सव में पंडाल में आयोजित होने वाले रंगारंग कार्यक्रमो के बारे में बताते हुए कहा कि महोत्सव की सतरंगी स्टेज पर 18 दिसंबर को प्राइड ऑफ यूपी नाइट होगी,जिसमें बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर गोपाल तिवारी अपनी मधुर आवाज का जलवा बिखेरेंगे।
वहीं 19 दिसंबर को शबाब साबरी की बॉलीवुड नाइट, 22 दिसंबर को सिंगर महेश गोयल की देशभक्ति को समर्पित नाइट, 23 दिसंबर को टीवी कलाकारों की रियल्टी शो नाइट होगी जिसकी मुख्य कलाकार इशिता विश्वकर्मा होंगी, 26 दिसंबर को कॉमेडी नाइट, 27 दिसंबर को “कविता सेठ” की म्यूजिकल नाइट जोकि सूफी होगा, 28 दिसंबर को के.के. म्यूजिकल ग्रुप द्वारा अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन अयोजित होगा। उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को इटावा महोत्सव का समापन होगा।इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी मातादीन उपस्थित रहे।