Etawah News : लॉक डाउन 4 से अनलॉक 1 में जिले के अधिकांश क्षेत्र हॉटस्पॉट, जाने हालात

मनोज कुमार राजौरिया । कोरोना का संकट देश और दुनिया के साथ जिले के लिए भी बड़ी मुसीबत लेकर आया है। शहर की आधी आबादी क्षेत्र हॉटस्पॉट के दायरे में ले लिया है। लिहाजा लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। साबित गंज समेत कई व्यवसायिक इलाके भी 22 मई के बाद से लगातार सील हो रहे है। ऐसे में न सिर्फ व्यावसायिक गतिविधियां इन इलाकों में ठप हैं बल्कि लोगों की जीवनशैली भी बदल चुकी है।

हॉटस्पॉट वाले इलाकों में न सिर्फ 24 घंटे पुलिस का पहरा है बल्कि सील किए गए इलाकों से बाहर आने जाने पर भी मनाई है। ऐसे में साफ है कि लोग सीमित संसाधनों के बल पर जीवन यापन करने को मजबूर है। बीमारी का दायरा जिस तरह बढ़ रहा है ऐसे में साफ है कि अगर अब भी लोग नहीं संभले तो आने वाले दिनों में शहर का एक बड़ा क्षेत्र हॉटस्पॉट में कन्वर्ट हो जाएगा और तो और इसमें रहने वाली आबादी के लिए भी मुसीबतें लगातार बढ़ जाएंगी।
पिछले कुछ दिनों में जो मामले आए हैं हॉटस्पॉट एरिया के आसपास अथवा उनके अंदर बफर जोन होने के बाद आए है वहीं शहरी क्षेत्र में बीमारी का दायरा बढ़ने से प्रशासन की भी चिंताएं लगातार बढ़ गई है। अब तक कुल 79 मामले सामने आए हैं ऐसे में साफ है कि स्थिति को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन मशक्कत कर रहा है बल्कि लोगों को भी संयम बरतने की जरूरत है। साबित गंज में 22 मई को दो मरीजों के मिलने के बाद इस इलाके को सील कर दिया गया था। आबादी के साथ-साथ व्यावसायिक गतिविधियों के लिए भी यह बड़ा बाजार है। इसके अलावा कबीरगंज में भी बफर जोन होने के बाद इस इलाके को बंद किया गया। यह भी बाजार का ही एक हिस्सा है जबकि अन्य कालोनियों व गलियों में जिन इलाकों को सील किया गया वहां भी छोटी-मोटी दुकानें संचालित होती हैं। निश्चित तौर पर इन सभी पर एक बड़ी मार पड़ी है।




