आशीष कुमार । इटावा के कस्वा जसवंतनगर में कोरोना महामारी के संक्रमण को बढती भीड के दृष्टिगत नियंत्रित करने हेतु । क्षेत्र की एसडीएम महोदया ज्योत्सना बसु ने यह नियम दिनांक 30-08-2020 तक लागू किया जाता है, कि कस्वा जसवन्तनगर में जाम की समस्या, एवम भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बस स्टैण्ड चौराहा से लेकर लुधपुरा तिराहा तक प्रातः 9-00 बजे से सायं 4-00बजे एवम बड़े चौराहा की तरफ आने वाले वाहनों को बी भी कोतवाली की सामने निरोध किया गया है इसलिए की कोई वाहन रामलीला की तरफ से भी प्रवेश ना कर सके।

इस निर्देश को बड़े ही शक्ति से पालन कराने हेतु पुलिस प्रशासन भी तत्पर है। और जो भी तीन पहिया, चार पहिया वाहनों व अन्य बडे वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा अनुमति प्राप्त वाहनों का ही प्रवेश अनुमन्य किया जाता है। केवल स्वास्थ्य सेवा.इमरजेंसी सेवा व पूर्व से लागू रहेगी।