Etawah News : अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने हॉटस्पॉट क्षेत्र केलोखर का किया निरीक्षण

मनोज कुमार राजौरिया । इटावा के कस्बा क्षेत्र अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमबीर सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम व उसके बचाव को लेकर कस्बा क्षेत्र के हॉटस्पाट गांव केलोखर का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां गांव के लोगों व पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में बताया और सावधानी बरतने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने बैदपुरा थाने मे पहुॅचकर क्षेत्रवासियों के साथ बैठक की ओर उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि गांव में पुलिस की व्यवस्था कर दी गई। बाहरी लोगों को गांव में आने-जाने पर रोक लगाई गई है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वह एक दूसरे से दूरी बनाकर रहें। तभी कोरोना से लड़ा जा सकता है।
★ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उसके बचाव के संबंध में थाना जसवंतनगर क्षेत्र के हॉटस्पॉट का निरीक्षण कर जनता एवं पुलिसकर्मियों को कोरना संक्रमण से बचाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही थानों पर मीटिंग कर लॉक डाउन की समाप्ति के बाद हुए अनलॉक-1 के संबंध में शासन से प्राप्त दिशा निर्देश के संबंध में पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों एवं संभ्रांत व्यक्तियों को निर्देशित किया गया ।
★ आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा थानों पर नियुक्त ग्राम चौकीदारों की मीटिंग ली, सभी को Covid-19 से सुरक्षा के बारे में जागरूक किया तथा गांव में होने वाली घटना की जानकारी देने के लिए दिशा निर्देश दिए तथा चौकीदारों की समस्याएं भी सुनी गई