Etawah News : पुलिस अभिरक्षा से फरार वाछिंत अभियुक्त मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार।

मनोज कुमार राजौरिया : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में एसओजी इटावा, थाना सिविल लाइन पुलिस व थाना बकेवर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ताबडतोड कार्यवाही करते हुए पुलिस अभिरक्षा से फरार 01 अभियुक्त को मात्र 24 घंटे मे किया गिरफ्तार ।
संक्षिप्त विवरण :
दिनांक 28.04.2020 को थाना बकेवर पुलिस द्वारा मु0अ0स0 203/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस के अभियुक्त गुलफाम पुत्र साबुद्दीन निवासी हाफिजनगर थाना बकेवर इटावा को गिरफ्तार किया गया था जिसकी गिरफ्तारी के उपरान्त उसे खॉंसी–जुकाम की शिकायत होने पर उसे जिला अस्पताल में आइसोलेशन बार्ड में क्वारेनटाइन किया गया जो कि जिला अस्पताल से खिडकी को तोडकर भाग गया था । जिसके सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में 03 टीमों का गठन किया गया था ।
गठित टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त को मुखविर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 01.05.2020 को डीपीएस स्कूल के पास से फरार अभियुक्त गुलफाम को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 208/20 धारा 224 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त :
1. गुलफाम पुत्र साबुद्दीन निवासी हाफिजनगर थाना बकेवर इटावा ।
गिरफ्तार करने वाली टीम :
प्रथम टीम- श्री सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी, श्री बीके सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम ।
द्वितीय टीम– श्री मदन गोपाल गुप्ता प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन मय टीम ।
तृतीय टीम- बचन सिंह सिरोही प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर मय टीम ।