Etawah News : सैफई मेडिकल कॉलेज के 7 सदस्यों ने ब्लॉक बसरेहर में किया जागरूकता अभियान

संवाददाता रिषीपाल सिंह : सैफई मेडीकल विश्व विद्यालय से आयी 7 सदस्यों की टीम ने ब्लॉक बसरेहर में चलाया जागरूकता अभियान।

जिला इटावा के कस्बा बसरेहर में सैफई मेडीकल विश्व विद्यालय से आयी डॉ धर्मेंद्र के नेतृत्व में 7 सदस्यों की टीम ने घर घर जाकर वैश्विक महामारी कोराना वायरस (कोविड-19) को लेकर आम जनता को जागरूक किया उन्होंने आम जनता से इस बीमारी से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन करने, मुंह पर मास्क, या अंगोछा के साथ-साथ 1 मीटर की दूरी बनाए रखने, बाहर से आए व्यक्तियों की सूचना प्रशासन को देना आवश्यक है क्योंकि यह बीमारी कोराना पीड़ित व्यक्ति को भी 10 से 12 दिन में पता नहीं चलता जब तक वह व्यक्ति अनेकों लोगों के संपर्क में आ जाता है इसके लक्षण जुखाम होना, गले में खरास, तेज बुखार आना तथा सांस लेने में दिक्कत होना इसके प्रमुख लक्षण हैं जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं बना है इसलिए हम सब डॉक्टरों द्वारा बताई गई जानकारियों के अनुसार इससे बचाव कर सकते हैं जिससे वैश्विक महामारी पर रोक लगाई जा सके।




