Etawah News : निजी अस्पताल व डॉक्टरों को रखना होगा मरीजों का विवरण

मनोज कुमार राजौरिया : कोविड-19 के कारण फैल रही महामारी को आपदा घोषित किया गया है। इस संबंध में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन की घोषणा भी की गयी है। डीएम जेबी सिंह ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव से बचाव और नियंत्रण के लिए लॉक डाउन की घोषणा की गई है। ऐसे में संज्ञान में आया है कि कई लोग बुखार, खांसी, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ की दवाएं खरीदी जा रही है। इसके अलावा निजी अस्पताल व निजी डॉक्टरों से इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संभव है कि ऐसे लोगों में कोरोनावायरस का लक्षण हो या वे कोरोनावायरस से संक्रमित हो। ऐसे में जिले के सभी निजी अस्पताल व डॉक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसे मर्ज के इलाज कराने वाले या दवा लेने वाले लोगों का नाम, पता व मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज कर सुरक्षित रखेंगे व इसकी सूचना प्रतिदिन शाम 5 बजे तक अनिवार्य रूप से सीएमओ को उपलब्ध कराई जाएगी। इस आदेश का उल्लंघन करने पर दंडनीय कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सीएमओ को भी निर्देश दिए हैं कि इन आदेशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। साथ ही प्रतिदिन प्राप्त हुई सूचना का परीक्षण करने के बाद आगे की कार्रवाई करते हुए एक प्रति जिला कंट्रोल रूम में शाम 6 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।