Etawah News: उ.प्र.उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल इटावा सदर ने की रक्षाबंधन पर बाजार खोलने की मांग

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: प्रदेश सरकार के आदेश पर रविवार को साप्ताहिक बंदी लागू है जबकि इस दिन रक्षाबंधन का त्यौहार है। व्यापार मण्डल रक्षाबंधन को दृष्टिगत रखते हुये प्रशासन से रविवार को बाजार खोलने की मांग करता है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल (कंछल गुट) इटावा के सदर अध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं सदर संरक्षक आकाशदीप जैन बेटू ने कहा भारतीय परंपरा का आस्थावान पर्व रक्षाबंधन रविवार के दिन पड़ रहा है कोरोना काल के दौरान व्यापारी पहले ही मंदी के दौर से गुजर रहा हैं। यदि बड़े पर्व के दिन भी बंदी का सामना करना पड़ा तो व्यापारीयो को काफी नुकसान होगा। ऐसे मे मिठाई, राखी, रेडीमेड, ब्यूटी पार्लर, किराना आदि का व्यावसाय कर रहे व्यापारियों को दुकान खोलने की अनुमति दी जाये। जिससे आम जनता को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। प्रशासन रक्षाबंधन त्यौहार से सम्बंधित राखी, मिठाई आदि को आवश्यक वस्तु की श्रेणी में शामिल करते हुए 22 अगस्त रविवार को रक्षाबंधन के पर्व पर दुकानों को खोलने हेतु अनुमति प्रदान करे। मांग करने वालो में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामिल कुरैशी, महामंत्री ओम रतन कश्यप, गोरख नाथ वर्मा, रजत जैन, सरदार मनदीप सिंह, सर्राफा कमेटी अध्यक्ष मुन्ना बाबू, कोषाध्यक्ष विशाल गुप्ता, अमित तिवारी, आलोक गुप्ता, राहत हुसैन रिजवी, नबी मन्सूरी, बी.के. यादव, सौरभ दुबे, राम सिंह सभासद, मुस्तकीम राईन, वैध प्राणेश वर्मा, श्रीमती प्रमिला पालीवाल, मु.अनीस, वी.एस. कुशवाह, विकास जैन दूध वाले, इश्तायक कुरैशी, सरताज अहमद, विपिन कुशवाहा, अमित गुप्ता, पावेन्द्र शर्मा, गुलशन महरोत्रा , जैनुल आबदीन, सैयद लकी, अभय टंडन, पंकज शर्मा, गजेन्द सिंह, नमित अग्रवाल, अविनाश चौरसिया, लखन सोनी, मुमताज अन्सारी, उमाकांत दीक्षित, मुकुल बुलानी, अम्बुज त्रिपाठी, मु. तहसीम, प्रशान्त दीक्षित, डीएस चौहान आदि रहे।