Etawah News: अज्ञात ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर

संवादादाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: एक जनवरी को नुमाइश देख लौट रहीं सहेलियों के ऑटो में एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे वे ऑटो चालक समेत घायल हो गईं। उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
घटना देर शाम की है जब कस्बे की रहने वाली 18 वर्षीया अनुष्का गुप्ता पुत्री मनोज गुप्ता, 20 वर्षीया गौरी शर्मा पुत्री हरिओम शर्मा, 17 वर्षीया खुशी गुप्ता पुत्री शिव कुमार गुप्ता, 20 वर्षीया अंजली कुमारी पुत्री कमल किशोर, 13 वर्षीया प्रिया व 17 वर्षीय
पायल पुत्री हरिश्चंद्र निवासी कैस्त इकठ्ठे होकर इटावा नुमाइश देख ऑटो में सवार होकर लौट रहीं थीं जैसे ही उनका ऑटो कटेखेड़ा गांव के निकट पहुंचा वैसे ही किसी ट्रोला ने उनके ऑटो में टक्कर मार दी जिससे ऑटो चालक 34 वर्षीय ज्ञानदीन पुत्र ब्रह्मा लाल समेत वे सभी घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने घटना की जानकारी हासिल कर घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया।