Etawah News : कस्बा बसरेहर में बिजली की अघोषित कटौती से जन जीवन अस्त व्यस्त

कस्बा बसरेहर में बिजली की अघोषित कटौती से जन जीवन अस्त व्यस्त, बिजली होने पर ही चलता है बी.एस.एन.एल का टावर
रिषीपाल सिंह इटावा । कस्बा बसरेहर में बिजली के अघोषित कटौती से आम जनमानस में आक्रोश व्याप्त है सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में 18 से 20 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है लेकिन स्थानीय कर्मचारियों की लापरवाही कहें या सरकार का कोरा आश्वासन कहा जाए। कस्बा बसरेहर तथा उसके आसपास के गांवों में बिजली की आपूर्ति जितनी होनी चाहिये उतनी नही हो पा रही है ।
कस्बा बसरेहर में लॉक डाउन की आड़ में बिजली विभाग की लापरवाही सरेआम दिखाई दे रही है विगत एक महा से सुबह बिजली काट दी जाती है और शाम 3:00 बजे बिजली आती है वह भी घंटे आधे घंटे बाद शटडाउन की भेंट चढ़ जाती है शट डाउन शाम 7:00 बजे वापस किया जाता है रात से 8:00 और 9:00 के बीच में बिजली उपस्थिति दिखाकर फिर रात्रि 10:00 बजे से 5:00 बजे तक रहती है भीषण गर्मी के कारण आम जनमानस का हाल बेहाल है ऊपर से सरकार की शनिवार और रविवार को बाजार बंदी दिवस लोगों को परेशान किए हैं वही बिजली विभाग की अनदेखी आम जनमानस पर भारी दिखाई पड़ती है।
कांग्रेस जिला महासचिव रामकुमार सविता तथा अन्य ने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि कस्बा बसरेहर की विद्युत व्यवस्था के साथ-साथ सबसे बुरा हाल दूरसंचार विभाग द्वारा संचालित बीएसएनएल टावर पर भी बिजली आने पर ही नेटवर्क आता है और बिजली जाने के बाद नेटवर्क चले जाते हैं बीएसएनएल विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और ठेकेदार द्वारा आम जनमानस को दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध ना होना बहुत बड़ी अनदेखी है इसे तत्काल दुरुस्त किया जाने की आवश्यकता है। तथा इस समय आम आदमी के लिए बिजली अति आवश्यक है।