Etawah News: अनियंत्रित डम्पर ने युवक को कुचला मौके पर मौत।

संवाददाता रिषीपाल सिंह।
इटावा थाना क्षेत्र बसरेहर के अंतर्गत इटावा- बरेली हाईवे पर कल्लाबाग के पास इटावा की तरफ से आ रहे अनियंत्रित डम्फर ने युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई तथा डम्फर चालक डम्फर को छोड़कर भागने में सफल रहा गुस्साये ग्रामीणों ने हाइवे को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बसरेहर विनोद कुमार , थानाध्यक्ष चौबिया चंद्रदेव यादव व सीओ सैफई ने भीड़ व मृतक के परिवारीजनो को समझाने का प्रयास किया। लेकिन परिवारीजन व गुस्सायी भीड़ इस वात पर अड़ी हैं की जिलाधिकारी महोदया व अन्य उच्च अधिकारी मौके पर आये उनसे मृतक के परिवारीजन बातचीत करेंगे। वही मृतक का नाम प्रेम बाबू उर्फ सरमन राजपूत बताया गया है जो एक गरीब मजदूर है जिसकी 3 बेटिया व एक पुत्र है तथा सड़क के किनारे सब्जी फल आदि लगाकर अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। परिवारीजनों व ग्रामीणों ने शव को हाइवे पर रख कर हाइवे जाम कर दिया था जिससे पुलिस प्रशासन ने ट्रैफ़िक को दूसरे रुट से मोड़ दिया है जिससे ज्यादा जाम न लगे। मौके पर पहुंचे एस डी एम इटावा सिद्दार्थ जी ने भीड़ व परिवारीजनो को सांत्वना दी व घटना पर शोक व्यक्त किया तथा मृतक के परिवार को 5 लाख रूपये सड़क दुर्घटना के तहत व 30 हजार मृतक आश्रित योजना के तहत दिलाने का वादा किया तथा संबंधित राजस्व निरीक्षक प्रभाकर जी को समस्त दस्तावेज तैयार करने का आदेश दिया तब भीड़ ने जाम खोला जिससे आवागम शुरू हो सका। शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए इटावा भेज दिया गया है।