संवाददाता मनोज कुमार
इटावा: आज जसवंतनगर में सिरसा नदी के पुल के पास सदर बाजार में स्टेशन की तरफ से आ रहे ट्रक UP 75 AT9650 को एक किशोर अपनी बाइक से ओवर टेक करते समय ट्रक चालक ने सामने से आ रही सोलह वर्षीय किशोरी छात्रा निधि निवासी ग्राम निलोई को रौंद दिया।
जिसमें बाइक सवार किशोर और चौ. सुघर सिंह इंटर कॉलेज की छात्रा निधि बुरी तरह घायल हो गए। वही स्थानीय लोगो ने एम्बुलेंस से स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र जसवंतनगर में उपचार के लिए भर्ती कराया। मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए ट्रक को हिरासत में ले लिया गया।