Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: 13 अगस्त को व्यापारी निकालेंगे तिरंगा यात्रा

व्यापार मंडल ने किया हर घर तिरंगा का शुभारंभ

ब्यूरो संवाददाता

इटावा: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह इस उत्सव में शामिल हो और स्वयं को गौरवशाली महसूस करें 15 अगस्त 2022 ऐसा ही गौरवशाली क्षण हमारे सामने आने वाला है हम सभी भारत वासियों को एकजुट होकर 145 करोड़ भारतीयों की ताकत पूरे विश्व को दिखानी चाहिए और खुद को ताकतवर महसूस करना चाहिए विश्व की जैसी परिस्थितियां हैं ऐसी परिस्थितियों में एकजुट भारत ताकतवर होने का सबूत दे कर विश्व के सभी देशों को बिना युद्ध किए भी संदेश दे सकता है उक्त विचार आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने जिला कार्यसमिति की बैठक में व्यक्त किए।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला कार्यसमिति की बैठक नगर अध्यक्ष सुदर्शन जैन के निवास स्थान राम गंज पर आयोजित की गई। जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल ने कहा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा 11 अगस्त को व्यापार मंडल तिरंगा यात्रा पक्का तालाब स्थित साईं मंदिर से प्रारंभ होकर नौरंगाबाद पचराहा राजा गंज वलदेव चौराहा तहसील चौराहा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए शास्त्री चौराहे पर संपन्न होगी। तिरंगा यात्रा में जनपद के व्यापारी बड़ी संख्या में भाग लेंगे इसके लिए व्यापार मंडल की एक टीम गठित की गई जिसमें 8 अगस्त से व्यापार मंडल के पदाधिकारी दुकान दुकान जा कर लोगों को तिरंगा झंडा भेंट करके 75 में अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए जागरूक करेंगे। बैठक में जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन नगर अध्यक्ष सुदर्शन जैन जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश चौहान लल्लू बार्शी जिला मंत्री इकरार अहमद रंजीत कुशवाहा गणेश प्रसाद अग्रवाल नवनीत जैन श्रेयांश जैन आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स