Etawah News: सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, सबसे अधिक शिकायतें जमीनों पर कब्जे को लेकर।

संवाददाता आशीष कुमार
इटावा।आज जसवंतनगर के मॉर्डन तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। एस. डी. एम की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। जिसमें कुल 18 फरियादी अपनी-अपनी शिकायतें लेकर आलाधिकारियों के सामने पहुँचे। लेकिन मौके पर किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। शिकायतों में सबसे अधिक शिकायतें जमीनों पर कब्जे को लेकर थी, गाँव मे गलियों में गंदा पानी जमाव की शिकायत व राशन कार्ड पर नाम कट जाने को लेकर रहीं।
इसी तरह मेड़बंदी, खेत पर कब्जा सहित नगला नरिया में गंदगी व प्लाट पर कब्जा कर लेने की शिकायतें रही। इसी तरह गीता देवा आदि के द्वारा राशनकार्ड बनवाने व यूनिट काट जाने की शिकायत आई। तहसील समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु व क्षेत्राधिकारी मस्सा सिंह व तहसीलदार रामानुज सहित अन्य सम्बंधित कर्मचारी मौजूद रहे। समाधान के मौके पर उपजिलाधिकारी जोत्सना बन्धु, तहसीलदार रामानुज व क्षेत्राधिकारी मस्सा सिंह उपस्थित रहे।