Etawah News: यूपी बोर्ड परीक्षाओं में फर्जीवाडा रोकने के लिए कड़े इंतजाम: राजू राना
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में फर्जी छात्रों को रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। यह निर्देश दिए गए हैं कि बोर्ड के आवेदन पत्रों पर छात्रों की जो फोटो लगाई जाएगी वह बिल्कुल साफ होनी चाहिए। इसके साथ ही दिव्यांग परीक्षार्थियों का दिव्यांगता का प्रमाण पत्र भी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना पड़ेगा। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा की ओर से भी प्रधानाचार्य को निर्देश जारी किए गए, जिसमें कहा गया है कि बोर्ड के निर्देश के अनुसार कुछ परीक्षार्थियों की फोटो आवेदन पत्र पर अपलोड नहीं कराई गई है। इसी के साथ कुछ ऐसी फोटो अपलोड कराई गई हैं, जो स्पष्ट नहीं है और धूमिल हैं। यह ठीक नहीं है। इससे बोर्ड की परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थियों के शामिल होने की आशंका बनी रहती है।
प्रधानाचार्यों से कहा गया है कि ऐसी आशंकाओं पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे परीक्षार्थियों को चिन्हित किया जाए जिनकी फोटो नहीं लगी है या फिर धूमिल फोटो लगी है। इनकी स्पष्ट फोटो बोर्ड के आवेदन पत्र पर लगाई जाए। यह कार्य 28 फरवरी तक कर लिया जाना है। इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट भी खुली रहेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने यह भी कहा है कि जिन विद्यालयों में दिव्यांग परीक्षार्थी अध्ययनरत हैं उसकी सूचना प्रधानाचार्य परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कराई गई है। ऐसे परीक्षार्थियों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जारी दिव्यांग का प्रमाण पत्र भी वेबसाइट पर अपलोड कराना जरूरी होगा। यह कार्य 28 फरवरी तक कर लिया जाना चाहिए। यह साफ किया गया है कि जिन परीक्षार्थियों की फोटो नहीं लगी होगी उन्हें प्रवेश पत्र दिया जाना संभव नहीं होगा। प्रधानाचार्यो से इस मामले में निर्धारित समय सीमा में कार्य करने के लिए कहा गया है।




