Etawah News: Three vehicles collided uncontrollably to save the cow
संवाददाता: गुलशन कुमार
इटावा: थानाक्षेत्र फ्रेंड्स कॉलोनी के अंतर्गत आईटीआई चौराहे के समीप नेशनल हाईवे पर तीन लग्जरी गाड़ियां आपस में टकराई। टक्कर में कोई हताहत नही हुआ जबकि तीनो गाडियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
गुरुवार की दोपहर तक़रीबन 1 बजे नेशनल हाइवे पर जसवंतनगर से कानपूर जा रहे क्रेटा(DL7CS5422) सवार अविरल कुमार के सामने अचानक से गाय आ जाने से उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी जिसमे आनन फानन में ब्रैक लगा दिए गये जिससे उनके पीछे आ रही टाटा की नेक्सोन UP75AM1291 के ब्रेक ना लगने से वह आगे की क्रेटा में जा टकराई तभी उनके पीछे हुंडई वेन्यू भी ब्रेक ना लग पाने से नेक्सोन में जा टकराई। इस टक्कर में सभी गाड़ियों में सवार किसी को भी कोई चौटें नही आई, जबकि तीनो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।

सूचना पर पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने वाहन स्वामियों से घटना की पूरी जानकारी ली और उनकी मदद करते हुए गाड़ियों को मरम्मत कार्य हेतु पहुचने में सहायता की।