Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: तीन दिवसीय साप्ताहिक बंदी, नही होगा कोई काम

संवाददाता दिलीप कुमार

इटावा: मुख्यमंत्री के आदेशानुसार शुक्रवार की शाम 9 बजे से नाइट क‌र्फ्यू लग जाने के बाद शनिवार,रविवार, सोमवार को तीन दिवसीय साप्ताहिक बंदी रहेगी। यह साप्ताहिक बंदी मंगलवार की सुबह सात बजे तक जारी रहेगी, शुक्रवार की शाम नौ बजे से ही नाइट क‌र्फ्यू व साप्ताहिक बंदी का एलान करने के लिए एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह एसडीएम सदर सिद्धार्थ व सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह शास्त्री चौराहे पर पहुंचे और माइक के द्वारा लोगों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह सात बजे तक 82 घंटे की साप्ताहिक बंदी रहेगी।

तीन दिन साप्ताहिक बंदी में आवश्यक सेवाओं में छूट रहेगी। किसी के भी अनावश्यक रूप से बाहर निकलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि रोडवेज की बसें आधी क्षमता के साथ चलेंगी। इसके अलावा निजी गाड़ियां या फिर ऑटो, टैंपो या टैक्सी का संचालन पूर्णत: प्रतिबंधित है। शहर में फायर ब्रिगेड व नगर पालिका द्वारा सैनिटाइजेशन अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि साप्ताहिक बंदी को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

Etawah News: Three-day weekly ban, no work to be done

एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस साप्ताहिक बंदी का सख्ती से पालन कराएगी।

इन पर रहेगी छूट –
-अगर आपके घर में कोई बीमार है तो उसे भर्ती कराने के लिए अस्पताल या दवा लेने की छूट मिलेगी।

– खाने की डिलीवरी करने वाले कर्मचारी भी आ जा सकेंगे।

– कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए मेडिकल केयर यूनिट व जिला अस्पताल जा सकते हैं।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स