Etawah News: बाइक सवार तीन स्टूडेंट को ट्रैक ने रौदा एक घायल, दो भाई बहन की मौत

संवाददाता: आशीष कुमार
जसवंतनगर/इटावा: थाना क्षेत्र के अंर्तगत छिमारा मार्ग पर बाइक सवार तीन स्टूडेंट को एक ट्रक ने रौंद दिया जिसमें दो भाई बहन स्टूडेंट की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना दोपहर 3 बजे की है जब गढ़ी जालिम के रहने वाले भाई बहन अपने एक साथी सहित बाइक पर सवार होकर रायनगर आईटीआई से जसवंतनगर की ओर लौट रहे थे। वह जैसे ही महलई मोड़ के निकट पहुंचे तभी पीछे से आ रहे एक तेज गति ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीनों लोग ट्रक के नीचे गिरे जिसमें एक हिमांशु 18 वर्ष पुत्र रामविलास के ऊपर से ट्रक का पहिया निकल गया जिसने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पहुंचते ही दम तोड़ दिया।
जबकि उसकी बहन राखी 20 वर्ष का इलाज भी वहीं कुछ देर चला बाद में उसकी भी मौत हो गई। बताया गया है कि दोनों भाई बहन आईटीआई रायनगर में अपना एडमिशन कराने गए थे। उनके साथ बाइक सवार तीसरा स्टूडेंट राजकमल उर्फ भोले 19 वर्ष पुत्र भारत सिंह भुर्जी निवासी कुरसेना भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में चल रहा है उसकी हालत भी गंभीर बताई गई है।
दुर्घटना होते ही ट्रक चालक ने स्पीड बढ़ा दी थी और वह ट्रक भगा ले गया लोगों ने पीछा किया किंतु उसे पकड़ पाने में सफलता हाथ नहीं लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी हासिल की और दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। एंबुलेंस कर्मी अनूप कुमार व विपिन पाल ने घायलों को इलाज के लिए ले जाते समय एंबुलेंस में छूटे एक पर्स व दो मोबाइल ईमानदारी से वापस कर दिए।