Etawah News: Three accused of gang-rape with two real sisters were arrested in 12 hours.
संवाददाता : महेश कुमार
इटावा: दिनांक 11-09-2021 थाना सैफ़ई पर दुष्कर्म पीड़ित द्वारा सूचना दी गई कि हैम दोंनो बहन मैनपुरी की रहने वाली हैं।दिनांक 10-09-2021 को किसी व्यक्तिगत कार्य स्व इटावा गेन थीं।मैनपुरी वापस लौटते समय समय अधिक हो जाने के कारण थाना सैफई क्षेत्रान्तर्गत मैनपुरी जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थीं,तभी एक अनजान व्यक्ति द्वारा सहानुभूति दिखाकर होटल पर खाने खाने का आग्रह किया गया।परंतु हम दोनों बहनों क्व द्वारा खाने से मना करने पर उक्त अनजान व्यक्ति द्वारा हाथापाई की जाने लगी।हम दोनों बहनें डर गई और उस व्यक्ति के साथ होटल पर खाना खाने चली गई।होटल पर जब हम बहनें खाना खा रही थी तभी उस व्यक्ति ने एक अन्य व्यक्ति को फ़ोन करके होटल पर बुला लिया गया,तथा उन दोनों व्यक्तियों के द्वारा उस होटल पर शराब का सेवन किया गया।हम दोनों बहनों को उन दोनों लोगो ने डरा धमका कर जबरदस्ती अपने साथ मोटरसाइकल पर बैठाकर सैफई के बाहर रेलवे पुल के नीचे एक तिराहे पर ले जाया गया,जहां पर कुछ दुकानें एवं कमरे बने हुए है।
उक्त दोनों व्यक्तियों ने वहाँ पर अपने तीसरे साथी को फ़ोन करके बुलाया गया।तीनो व्यक्तियों ने हम दोनो बहनो के साथ डरा धमकाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया गया। पीड़ित बहिनों के द्वारा सैफई थाने मे तहरीर दी गई।जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मु0अ0स0 208/21 धारा 376d ,342,323,504,506भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना सैफ़ई ने गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयासरत थी।दिनांक 11-09-2021 की रात्रि को पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दो सगी बहनों के साथ गैंगरेप करने वाले स्विफ्ट डिजायर कार में सवार 03 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त :
हरिकेश यादव पुत्र मेहताब सिंह निवासी झींगुपुर थाना सैफ़ई इटावा।
साहिल पुत्र रामअवतार निवासी चौबेपुर थाना सैफ़ई इटावा।
सनी कुमार पुत्र लाखन सिंह निवासी चौबेपुर थाना सैफ़ई इटावा।