Etawah News: सर्दी का सितम जारी, बूंदाबादी से बढ़ी ठण्ड, राहत के इंतजाम बौने

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हो रहा है। मंगलवार की सुबह से आसमान में बादल छाए रहे जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई और सर्दी का सितम जारी रहा। हालांकि दिन में धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। सुबह न्यूनतम 08 तो दोपहर में अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि मंगलवार को न्यूनतम 11 तो अधिकतम 17 डिग्री था। मौसम में बदलाव होने से आम लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई।
मंगलवार की रात से सुबह तक हल्की बूंदाबांदी होती रही। कहीं-कहीं कुछ तेज बारिश भी हुई। जिससे बुधवार की सुबह काफी सर्दी बढ़ गई। सर्द हवाओं से लोग घर, दफ्तर और प्रतिष्ठानों से बाहर निकलने को बचते रहे। मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को तापमान में भी करीब तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को न्यूनतम तापमान 08 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान में मंगलवार की अपेक्षा तीन डिग्री बढ़ोतरी के साथ 20 डिग्री सेल्सियस रहा। शाम होते ही फिर से सर्दी की गलन बढ़ गई जिससे सड़कों पर सन्नाटा सा पसर गया। पहाड़ों पर जारी बर्फबारी और बारिश का प्रभाव मैदानी क्षेत्र में असर दिखा रहा है। बीते दो दिनों से आसमान में बादल छाने का सिलसिला चल रहा है।
छूटी कंपकपी, नहीं जले अलाव, इंतजाम बौने साबित
ठंड से राहत दिलाने के इंतजाम बौने साबित हो रहे हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन समेत प्रमुख चौराहों और बाजारों में अलाव के इंतजाम नहीं दिखे। लोग ठिठुरते नजर आए। वहीं, कुछ जगहों पर लोग कागज और कूड़ा-करकट जलाकर कड़ाके की ठंड से बचाव की जुगत करते नजर आए। हल्की बारिश से ठिठुरन बढ़ गई। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। कस्बे में कहीं पर अलाव के इंतजाम नहीं किए गए। लोग घर में दुबके रहे। बेसहारा मवेशी सर्दी से बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।