संवाददाता दिलीप कुमार
जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना बसरेहर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 03.03.2021 को थाना बसरेहर क्षेत्रान्तर्गत मानसिक रुप से विक्षिप्त व्यक्ति को भैंस चोर समझकर उसकी पीट- पीट कर हत्या करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 03.03.2021 को वादी सनोज कुमार पुत्र सोबरन सिंह निवासी नगला बाग थाना बसरेहर द्वारा उसके मानसिक विक्षिप्त भाई की कुछ लोगों द्वारा भैंस चोर समझकर पीट- पीटकर हत्या के संबंध में तहरीर दी गई थी । परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना बसरेहर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 25/21 धारा 304 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना बसरेहर को निर्देशित किया गया था जिसके संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना बसरेहर द्वारा थाना से टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में इलैक्टॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर निरंतर दबिशें दी जा रही थी जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को कल्ला बाग एवं 01 अन्य अभियुक्त को उसके घर ग्राम सिरसा से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. बृजेश कुमार पुत्र नेकराम निवासी ग्राम सिरसा थाना बसरेहर जनपद इटावा ।
2. स्वतंत्र चौधरी पुत्र ऱामनरेश चौधरी निवासी ग्राम सिरसा थाना बसरेहर जनपद इटावा ।
बरामदगी-
1. 01 कार टीयूवी नम्बर यूपी 75 एबी 0408 घटना में प्रयुक्त
2. 01 साफी रक्त रंजित
3. 01 आलाकत्ल डंडा
4. घटना से संबंधित वीडियो ।