Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: चौ0 सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी, जसवंतनगर के बी0एड0 के छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल रहा सर्वोत्कृष्ट

संवाददाता रिषी पाल सिंह
इटावा/जसवंतनगर– सुप्रसिद्ध चौ0 सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी जसवंतनगर के बी0एड0 2019-21सत्र के शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। चौ सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक / सचिव श्री अनुज मोंटी यादव जी ने शिक्षा संकाय की इस उपलब्धि पर शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना काल में महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा दी गई ऑनलाइन कक्षाएं व नोट्स ही इस सफलता का मूल है।

Etawah News: The results of B.Ed students of Chau Sughar Singh Educational Academy, Jaswantnagar were excellent.

ग्रुप के निदेशक डॉ संदीप पांडेय व संस्थान के प्राचार्य डॉ जितेन्द्र यादव ने इस सुअवसर पर छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब आप सब बी0एड0 उत्तीर्ण हो गए हैं और शीघ्र ही शिक्षक भर्ती भी आने वाली है, आप उसकी तैयारी में जुट जाएं और अपना भविष्य उज्जवल बनाएं एवं एक अच्छे शिक्षक बन कर समाज की सेवा करें।
जिसमे हरिओम (84%),
रिचा (82%),
शिवम यादव (81.66%),
पूजा यादव(81.16%),
साकेत (81.08%) को महाविद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर प्रबंध तंत्र की ओर से अशांक (हनी) यादव, विभागाध्यक्ष श्री नितिन आनंद, रिषीपाल सिंह, बृजेश कुमार पोरवाल, डॉ अटलबिहारी, दीप्ति मिश्रा, स्तुति तिवारी, प्रभा शर्मा, व रिषी कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स