Etawah News: "One-time solution scheme" brought by the Uttar Pradesh government for domestic, farmers and commercial electricity consumers, now also started through CSC
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: अब प्रदेश के सभी जनपदों के सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जनपद इटावा में स्थित सभी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं, निजी नलकूप उपभोक्ताओं और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए लाई गई एकमुश्त समाधान योजना में 30 सितंबर तक के बकाये पर 100% सरचार्ज माफी की सुविधा शुरू हो चुकी है। अब संबन्धित उपभोक्ता अपने नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए इस योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 है।
योजना के महत्वपूर्ण बिंदू निम्नलिखित हैं :-
– 2 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को 100% सरचार्ज माफी और 6 किश्तों में बिल भुगतान की सुविधा।
– 2 किलोवाट से अधिक के घरेलू उपभोक्ताओं को 50% सरचार्ज माफी।
– 2 किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 100% सरचार्ज माफी।
– 2 किलोवाट से अधिक और 5 किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 50% सरचार्ज माफी।
– समस्त विद्युत भार के निजी नलकूप उपभोक्ताओं को 100% सरचार्ज माफी।
यह जानकारी देते हुए सीएससी ई-गवर्नेन्स सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड के जिला प्रबंधक उत्तम पोरवाल और मुकेश सिंह द्वारा यह बताया गया कि इस योजना के सफल क्रियान्वयन लिए सभी कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए जा चूके हैं, और साथ ही इसकी क्षेत्रवार मोनिटरिंग भी की जा रही है।