Etawah News: आवारा कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को किया घायल।

आशीष कुमार
इटावा: विकास खण्ड जसवंतनगर क्षेत्र के गांव धरबार में पुलिस चौकी के निकट खेतों में दाना चुग रहे मोर के ऊपर जंगली कुत्तों ने हमला कर दिया और राष्ट्रीय पक्षी मोर को दबोच लिया यह देख रहे पुलिस चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक ने कांस्टेबलों को दौड़ा कर कुत्तों को खदेड़ा और राष्ट्रीय पक्षी मोर को जीवनदान दिया।इसकी सूचना वन विभाग को दी।
विवरण के अनुसार धरवार पुलिस चौकी के बगल के खेतों में राष्ट्रीय पक्षी मोरो का एक झुण्ड दाना चुग रहे उसी दौरान जँगली कुत्तों ने हमला कर दिया जिसे देख उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह कांस्टेबल मनोज कुमार, विकाश यादव, और मनोज रावत ने कुत्तों को खदेड़ने के लिए दौड़ लगा दी और राष्ट्रीय पक्षी मोर को बचाया उसके बाद उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह ने सूचनाफोन द्वारा वन विभाग को दी जिस पर क्षेत्रीय वन अधिकारी शिव प्रसाद के नेतृत्व में फॉरेस्ट सेक्शन ऑफिसर अजीत पाल सिंह के साथ वन दरोगा ज्ञानेश कुमार वन कर्मी दिनेश कुमार और डालचंद्र मौकेपहुँचे घायल हुए मोर को पशु चिकित्सालय जसवंतनगर में लाकर इलाज कराया।