Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: नई मंडी में स्थित फल मंडी में लगी आग की मजिस्ट्रेट से जांच हो : व्यापार मण्डल

ब्यूरो संवाददाता
इटावा। नई मंडी स्थित फल मंडी में लगी आग से फल के आढ़तियों का सब कुछ राख हो गया है। भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने घटना स्थल पर जाकर फल के आढ़तियों के नुकसान को देखकर प्रशासन से माँग करते हुये कहा फल मंडी में लगी आग की मजिस्ट्रेट से जांच कराई जाये साथ ही आग से हुये नुकसान पर पीड़ितों को सरकार आर्थिक मदद प्रदान करे जिससे अग्नि पीड़ित आढ़ती अपना व्यापार पुनः चालू कर सके।

Etawah News: The fire in the fruit market located in Nai Mandi should be investigated by a magistrate: Trade Boardउन्होंने कहा आये दिन नई मंडी में अग्नि कांड होता है प्रशासन को चाहिये वहाँ स्थाई तौर पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी 24 घण्टे वहां खड़ी की जाये जिससे हादसों पर लगाम लग सके साथ ही अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिये सीसीटीवी कैमरे पूरी मंडी में लगाये जाये।Etawah News: The fire in the fruit market located in Nai Mandi should be investigated by a magistrate: Trade Board

माँग करने वालो में मण्डल उपाध्यक्ष आकांक्षा गुप्ता, मण्डल उपाध्यक्ष डॉ.सुधीर गुप्ता, शहर अध्यक्ष रजत जैन, महिला जिलाध्यक्ष रीना जैन, महिला जिला महामंत्री दीपिका गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, राजेश अग्रवाल, हिमांशू सैनी जिला कोषाध्यक्ष प्रशान्त दीक्षित, शहर महामंत्री सर्वेश जोशी, शहर उपाध्यक्ष सुनील तोमर, राजीव गुप्ता आदि रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स