Etawah News: Farmers of Block Basrehar are not getting fertilizer, farmers upset.
संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा/बसरेहर: स्थानीय कस्बा बसरेहर के आसपास सहकारी समिति सहकारी संघों पर खाद के अभाव में किसान परेशान है । भटकते किसान पूरे-पूरे दिन खाद के लिए घूमते दिखाई देते है सहकारी संघ बसरेहर पर कई दिनों से डीएपी खाद ना होना किसानों के लिए सरदर्द बना है वही बादरीपूठ सहकारी समिति पर एक ट्राली डीएपी बमुश्किल पहुंचाई गई है। जिससे किसानों अफरा तफरी का माहौल दिखाई दिया । यही हाल समूचे जनपद इटावा में डीएपी की कमी होने के कारण किसानों की अगेती फसलें चौपट होती दिखाई देती हैं।
किसान बेबस और मजबूर होकर पूरे दिन बाजार में चक्कर काट रहा है, लेकिन खाद की कोई उम्मीद नहीं दिखाई पड़ती है। वही कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रामकुमार सविता ने प्रशासन के अधिकारियों को समस्या के समाधान को तत्काल करने की पुरजोर मांग की है, किसानों की समस्या का समाधान अगर समय रहते नहीं किया गया तो मजबूरन किसानों के पक्ष में कांग्रेस पार्टी का धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे अतः संबंधित प्रशासन के अधिकारियों से आग्रह निवेदन किया है इस समय रहते किसानों की समस्या का समाधान किया जाना अति आवश्यक है अन्यथा किसानों के पक्ष में मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करना कांग्रेस के लिए जरूरी होगा।