संवाददाता महेन्द्र बाबू
हाईवे पर दीपावली के पर्व पर क्षेत्रीय लोगों की भीड़ से करीब ढाई किलो मीटर की दूरी में फैले कस्बा में बाजार में खरीदारी करने से लगे जाम ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के ग्रामों से गर्भवती महिलाओं को ला रही तीन एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। पुलिस ने जाम खुलवाने को कड़ी मशक्कत करके एंबुलेंसों को निकलवाया। कई जगह सिपाही तैनात किए गए तब तीन घंटे बाद लोगों को जाम से मुक्ति मिली। इस हाईवे से जुड़े आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर वाहनों का बेतहाशा आवागमन तथा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर जारी निर्माण कार्य के लिए करीब चार सैकड़ा दौड़ रहे डंपरों के कारण जाम की समस्या दिन पर दिन विकराल रूप धारण कर रही है।
इटावा जनपद से निकलने वाले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे हाईवे पर चढ़ने के लिए आम जनता इसी रास्ते का प्रयोग कर एक्सप्रेस-वे पर पहुंचती है जिस कारण इस इटावा बरेली हाईवे पर वाहनों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेस का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिससे गिट्टी और डस्ट लेकर जा रहे विशालकाय डंपर आवागमन कर रहे हैं। जैसे ही कस्बा में दोनों तरफ से डंपर आ जाते हैं तो जाम की स्थिति पैदा हो जाती है और देखते ही देखते वाहनों की कतारें लग जाती हैं।
दूसरी ओर बीते सोमवार से दीपावली पर्व को लेकर क्षेत्रीय लोग काफी संख्या में खरीदारी करने आ रहे हैं। ऐसे में किसी वाहन चालक की जरा सी लापरवाही जाम का सबब बन रही है। थाना प्रभारी नागेंद्र पाठक ने बताया कि पर्वों की भीड़ के मद्देनजर कड़ी सजगता बरती जाएगी जिससे कस्बा में जाम न लगे।