Etawah News : किसान की खाद की समस्याओं को लेकर कोंग्रेस पार्टी ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन।

व्यूरो संवाददाता
इटावा : कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसान की खाद की समस्या को लेकर इटावा जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया। कांग्रेस पार्टी ने जिलाधिकारी महोदय को बताया की किसान को मिलने वाली डीएपी खाद सहकारी समितियों पर समय से उपलब्ध नहीं हो पा रही है। किसान वैसे ही जनपद में हो रही बेमौसम बरसात से हताश निराश एवं परेशान है । बेमौसम बरसात के कारण किसान की धान की फसल लगभग बर्बाद हो चुकी है और किसान बहुत बड़े नुकसान का सामना कर रहा है। जनपद में इस समय आलू सरसों तथा चने की बुवाई का समय चल रहा है । किसानों को फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए डीएपी खाद की बहुत आवश्यकता है, लेकिन किसानों को सहकारी समितियों से खाद नहीं मिल पा रही है।
किसान सुबह से लेकर शाम तक डीएपी खाद के लिए सहकारी समितियों के बहार इकट्ठा होते हैं परंतु शाम को उनके हाथ निराशा ही लगती है। कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस खाद की समस्या से किसान को निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध किया। जनपद के किसानों को समय से एवं उनकी मांग के आधार पर खाद उपलब्ध कराई जाए जो जनहित तथा किसान हित में अति आवश्यक है। कांग्रेस जनों ने कहा यदि किसानों की समस्या का अतिशीघ्र समाधान नहीं होता है तो कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगी