Etawah News: बाइक सवार को बचाने में कार की ट्रक से भिड़ंत।

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा आज दोपहर छिमारा रोड पर बने नदी के पुल पर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा जिसमे एक कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। दोपहर के लगभग 12:00 बजे उमेश शर्मा पुत्र वीरेंद्र शर्मा निवासी स्टेशन रोड भोगांव मैनपुरी जो कि स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत हैं अपनी कार संख्या UP84AA8359 से किसी कार्य के लिए इटावा जा रहे थे तभी छिमारा सैफई मार्ग पर नदी के पुल पर आगे चल रहे बाइक सवार ने अपनी बाइक को अचानक रोक दिया जिससे उन्हें भी अपनी कार को ब्रेक लगाना पड़ा तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनके कार को पीछे से टक्कर मार दी।
जिससे कार पुल पर बने डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई उस समय कार में केबल वाहन चालक ही था जिन्हें छोटी पूरी छोटे आई वाहन चालक से हुई बातचीत में उन्होंने बताया की हादसे के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया व बाइक चालक भी इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। जो भी नुकसान हुआ है उनकी कार को ही हुआ है लेकिन गाड़ी की स्थिति को देखते हुए उन्होंने कहा कि मैं स्वस्थ हूं तो सब सही है ऊपर वाले का रहमों करम है जिससे हम एक इतने बड़े हादसे के बावजूद भी सुरक्षित हैं।